लेटेस्ट सीरीज और 48MP कैमरा के साथ Redmi को पीछे छोड़ने की तैयारी में Realme

नई दिल्ली। दिग्गज मोबाइल कंपनियों में बेहतरीन फीचर्स के साथ हाई डेफिनेशन और वाइड रेंज क्वालिटी कैमरा देने की जैसे होड़ लगी हुई है। ताकी यूजर्स हैंडसेट को ना केवल अपने मनोरंजन और निजी जरूरतों के लिए प्रयोग करें, बल्कि अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने में भी इसका इस्तेमाल कर सकें।

इसको देखते हुए Oppo का सब-ब्रांड Realme भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनानी की कोशिशों में जुटा हुआ है। खबर है कि इन दिनों Realme 48 मेगापिक्सल के साथ अपना लेटेस्ट हैंडसेट लांच करने की तैयारी में है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि एक कदम बढ़ाते हुए Realme 3 को लेकर काम कर रही है।

बता दें यह नया मॉडल हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी नोट 7 को टक्कर देगा जो 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर से लैस है। वहीं अभी कंपनी के Realme 2, Realme U1, Realme 2 Pro और Realme C1 चार स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं।

खबरों के मुताबिक़ Realme 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ हैंडसेट लाने की दिशा में काम कर रही है. वहीं नई सीरीज को भी लाने के लिए तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं.

फिलहाल अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि रियलमी ब्रांड का आगामी 48 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन Realme 3 सीरीज का हिस्सा होगा या नहीं।

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी Realme A1 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।

इस नए मॉडल की कीमत 10,000 रुपये के आसपास हो सकती है लेकिन इसका दाम Realme U1 से कम होने की उम्मीद है।

याद करा दें कि, शाओमी ने अपने ‘Redmi by Xiaomi’ सब ब्रांड के अंतर्गत Redmi Note 7 स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। रेडमी नोट 7 में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, दो रियर कैमरे, पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का सेंसर और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है।

सुपरह‍िट ह‍िप-हॉप के बाद आने जा रहा है, Gully Boy का ये नया गाना

अब रियलमी का यह हैंडसेट आने के बाद इसकी सीधी टक्कर रेडमी नोट 7 से होनी की बात कही जा रही है। लेकिन असल हकीकत तो हैंडसेट के लांच होने के बाद ही पता चलेगी कि रियलमी के इस नए हैंडसेट में रेडमी नोट 7 को पछाड़ने का दम है कि नहीं।

ध्यान रहे, Motorola और Huawei भी 48 मेगापिक्सल वाले कैमरा फोन को लेकर काम कर रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि रियलमी 3, Realme 2 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है।

कुवैत से भागी राहफ को कनाडा में मिली शरण, बोली- इस्लाम छोड़ा अब सऊदी में खतरा

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Realme 3 को इस साल की पहली तिमाही में उतारा जा सकता है। रियलमी 3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन क्या होंगे, फिलहाल इस बात से पर्दा उठना अभी बाकी है।

LIVE TV