जानिए आखिर किस वजह से कूलपैड जैसी कंपनी ने लॉन्च किया लेइको का स्मार्टफोन

लेइको कूल1मोबाइल कंपनी लेइको और कूलपैड की साझेदारी का रंग एक नये स्मार्टफोन को लेकर आया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेइको कूल1 नाम दिया है। लेइको के सीईओ जिया यूइंटिंग ने एक हफ्ते पहले ही कूलपैड के चेयरमैन की जगह संभाली है। इसका नाम दोनों कंपनियों की साझेदारी को दिखाता है। इसकी बिक्री 24 अगस्त से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को अपना बनाने के लिए आपको खर्च करने होंगे करीब 11 हजार रुपए।

लेइको कूल1 स्मार्टफोन

रैम और स्टोरेज पर आधारित लेईको कूल1 डुअल स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,100 रुपये), 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,100 रुपये) और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,699  चीनी युआन (करीब  17,100 रुपये) है।

डुअल कैमरा सेटअप के अलावा हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। कूल1 डुअल में 4060 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 152×74.8×8.2 मिलीमीटर है और वज़न 167 ग्राम। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी, वॉयस ओवर एलटीई, वाई-फाई 802.1111 एसी/ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं। यह गोल्ड, सिल्वर और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। यह एफ/ 2.0 अपर्चर, फेज़-डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), 4के वीडियोरिकॉर्डिंग, 720 पिक्सल स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेईको कूल1 डुअल एक डुअल-सिम (नैनो + नैनो) फोन है। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईयूआई 5.6 पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 510 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

LIVE TV