लूट का सामान बटवारा करते समय पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, गिरफ्तार

रिपोर्ट- VIJAY MUNDAY

मुज़फ्फरनगर-मुज़फ्फरनगर पुलिस बदमाशो के साथ लगातार मुठभेड़ कर अपराध पर लगाम कस कानून का राज कायम कर रही है ।देर रात भोपा पुलिस व लुटेरे में उस समय मुठभेड़ हो गयी जब वो जंगल मे बैठकर लूटी व चोरी की गई रकम व ज्वैलरी का बंटवारा कर रहे थे।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जंगल की घेराबंदी की तो बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जिसमे एक पुलिस कर्मी घायल हो गया।वही पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को घायल करते हुए 4 बदमाशो को गिरफ्तार करलिया जबकि उनके तीन अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो के पास से लाखों की कीमत की ज्वैलरी और 83 हजार की नगदी बरामद की है बादमशो के पास से 4 तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए है ।

दरअसल मामला भोपा थाना क्षेत्र ककराला के जंगल का है ।जहां देर रात पुलिस को मुखबिर द्वारा जंगल मे बदमाशो के छिपे होने की सूचना मिली तो भोपा पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर दी और बदमाशो को जंगल से बहार आने के लिए ललकारा ।बदमाशो ने अपने को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमे एक सिपाही घायल हो गया ।पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की एक बदमाश महताब घायल हो गया ओर उसके तीन साथियों रुसब,महराज ओर इस्लाम ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता! अवैध शराब में केमिकल मिलाकर करते थे तस्करी, अरेस्ट

जबकी उसके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए ।पुलिस ने गिरफ्तार बादमशो के पास से लगभग ढाई लाख की कीमत की ज्वैलरी व 83 हजार की नगदी बरामद की है साथी ही पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से 4 तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए है ।पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो को जेल भेज दिया है ।

LIVE TV