लीना मर्डर केसः दूध से नहाने वाली लीना की बहन से होगी पूछताछ

लीना मर्डर केसनयी दिल्ली: दिल्ली की लीना का बेरहमी के साथ सोहागपुर में कत्ल किया गया। हत्या की प्लानिंग बनाने वाले मामा और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त में हैं। लीना मर्डर केस अब पुलिस उसकी बहन से भी पूछताछ करेगी।

लीना मर्डर केस में खुलासे

लेकिन इस हत्याकांड में पुलिस अब लीना की बहन हेमा से भी पूछताछ करने वाली है। इस मामले में उसकी बहन की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।

इस मर्डर केस में पुलिस को पूछताछ के बाद पता चला है कि अपने सौतेले मामा के 29 अप्रैल की सुबह 9:30 बजे लीना पहुंची तो वहां दोनों के बीच विवाद हुआ। इस बीच उसके मामा प्रदीप शुक्ला के नौकर गोरेलाल ने लीना को बुरी तरह पीटने लगा।

दोनों ने करीब आधा घंटे तक लीना को जमकर पीटा। फिर बेहोशी की हालात में लीना को वहां से तकरीबन पचास मीटर दूर लेजाकर गोरेलाल ने उसके सिर पर एक डंडे से कई वार किये। जिससे उसकी मौत हो गई।

लीना की लाश को ट्रैक्टर-ट्राली में डालकर प्रदीप शुक्ला और उसके नौकर जंगल की ओर ले गए। इसके बाद लीना की लाश को वहां दफ़न कर दिया।

लीना की बहन हेमा की भूमिका इस पूरे मामले में शुरू से ही संदिग्ध बनी हुई है। पुलिस ने अब उससे पूछताछ करने की तैयारी कर ली है। लीना की कोई जानकारी न मिलने पर उसके दोस्तों ने सबसे पहले हेमा को ही फोन किया था। हेमा ने ही उन्हें बताया था कि लीना काम से जबलपुर हाईकोर्ट गई है।

हेमा का रिश्ता लीना से कैसा था इस बात को भी पुलिस जानना चाहती है। इस बीच हेमा के बारे में अहम बातें सामने निकल कर आई हैं। पुलिस को पता चला कि लीना की बहन हेमा दूध से नहाती है। हर दिन तीस लीटर दूध उसके लिए आता था। सिर्फ यही नहीं वह चांदी की चप्पलें पहनती है।

पुलिस इस संबंध में आरोपी मामा को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस अभी तक लीना का मोबाइल फोन, पासपोर्ट, पहचान पत्र और ज़मीन से सम्बंधित कागजात नहीं बरामद नहीं कर पाई है।

LIVE TV