सियोल फिल्म समारोह में भारतीय लघु फिल्म ‘लीचेस’ पुरस्कृत

लीचेसनई दिल्ली| भारतीय लघु फिल्म ‘लीचेस’ ने सियोल अंतर्राष्ट्रीय महिला फिल्म समारोह (एसआईडब्ल्यूएफएफ) में ‘ऑडियंस चॉइस अवार्ड’ जीता। फिल्म की अभिनेत्री सयानी गुप्ता इस पुरस्कार से काफी उत्साहित हैं। ‘लीचेस’ हैदराबाद की दो बहनों की कहानी को दर्शाती है। ये दोनों बहनें शहर के एक ऐसे इलाके में रहती हैं, जहां कई रूढ़िवादी प्रथाओं का प्रचलन अब भी बरकरार है। इसमें एक बड़ी बहन की अपनी छोटी बहन को इन प्रथाओं से बचाने की जद्दोजहद को दर्शाया गया है।इस फिल्म को अप्रैल में प्रदर्शित किया गया था और यह अब विश्व के कई फिल्म समारोह का दौरा कर रही है, जिसमें ब्रसेल्स और फिनलैंड भी शामिल हैं।

लीचेस केरल फिल्मोत्सव में भी होगी प्रदर्शित

सयानी अभिनीत फिल्म को पांच जून को एसआईडब्ल्यूएफएफ में दर्शाया गया था और उसने गुरुवार को यह पुरस्कार जीता था। सयानी ने एक बयान में कहा, “सियोल में फिल्म के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी अच्छी थी। मैंने सुना। इस फिल्म का निर्देशन पायल सेठी ने किया है और यह मेरे दिल के काफी करीब है।” सयानी ने कहा, “यह हैदराबाद के मुसलमान समुदाय के घर में रहने वाली एक लड़की की कठोर सच्चाइयों का सामना करने की कहानी है।” इस फिल्म को केरल फिल्मोत्सव में भी प्रदर्शित किया जाएगा।

LIVE TV