दंपति का नाम लिम्का बुक में दर्ज, साल भर के अंतराल में एक ही दिन पैदा किए भाई-बहन

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्सहैदराबाद। आंध्र प्रदेश में एक साल के अंतराल पर एक ही तारीख पर अपने दो बच्चों को जन्म देने वाले एक जोड़े का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। कुरनूल कस्बे के रहने वाले महबूब नसीर और रुबीना सुल्ताना को लिम्का की ओर से प्रमाणपत्र दिया गया है। इनके पहले बच्चे का जन्म 9 अप्रैल 2015 को हुआ था और 2016 को इनके दूसरे बच्चे का भी जन्म इसी तारीख पर हुआ।

रुबीना ने कुरनूल से बताया, “हमारी पहली संतान आएशा नौशीन है और हमारी दूसरी संतान महबूब सबीर ने ठीक एक साल बाद इसी दिन जन्म लिया।”

महबूब नसीर एक दवाई कंपनी में कार्यरत हैं जबकि रुबीना महिलाओं और बच्चों के कल्याण संगठन की प्रमुख हैं।

यह संगठन उर्दू भाषा के प्रचार के राष्ट्रीय परिषद के तहत उर्दू शिक्षण के लिए एक केंद्र चलाता है।

LIVE TV