लिफ्ट लेने के बाद राहगीरों को लूटने वाला गैंग गिरफ्तार, महिला सहित 4 आरोपियों को…

रिपोर्ट-जावेद चौधरी

गाजियाबाद – लिफ्ट देने के बहाने महिला लग्जरी गाड़ियों को रुकवती थी और उसके बाद साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को दिया अंजाम जाता था। गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच और लिंक रोड थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार शातिर ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

जो कि दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाते थे। इस गैंग में एक महिला भी शामिल है जो पहले सड़क पर चलने वाली लग्जरी गाड़ियों को लिफ्ट लेने के बहाने रुकवाया करती थी।

और उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया जाता था। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अविनाश, निखिल, पुलकित और एक साथ ही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।हालांकि इस गैंग के अभी और सदस्य फरार चल रहे हैं ।जिनको पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है ।

इनके पास से पुलिस ने 4,00,000 का कैश भी बरामद किया है। जो कि बीते दिनों एक चोरी की गई स्कॉर्पियो गाड़ी को बेचकर इन्हें मिले थे। इस गैंग का मुख्य सरगना अविनाश है, यह लोग लग्जरी गाड़ियों को ही अपना निशाना बनाया करते थे।

पुलिस का दावा है कि इस गैंग के पकड़े जाने के बाद गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में लग्जरी गाड़ियों की चोरी होने की घटनाओं में काफी हद तक कमी आएगी। इनके पास से पुलिस ने मर्सिडीज ,होंडा सिटी, इनोवा, ब्रेजा और एक सेंट्रो गाड़ी बरामद की है।

LIVE TV