डिपोर्टिवो ने रियल सोसिएदाद को 5-1 से दी मात

ला लीगाला कोरुना (स्पेन)| डिपोर्टिवो डे ला कोरुना ने स्पेन की शीर्ष फुटबाल लीग ला लीगा मुकाबले में रियल सोसिएदाद को 5-1 से मात दी। इस जीत के साथ ही डिपोर्टिवो कुछ समय के लिए रिलेगेशन जोन के खतरे से बाहर हो गया है।

टूर्नामेंट के 14वें दौर में सोमवार देर रात खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में डिपोर्टिवो ने तीन गोल के साथ सोसिएदाद पर 3-0 से बढ़त बना ली थी।

पहले हाफ में डिपोर्टिवो ने दो गोल दागे थे, जबकि एक गोल सोसिएदाद के खिलाड़ी इनिगो मार्टिनेज की गलती के कारण डिपोर्टिवो के पाले में गया था।

ला लीगा के गोल

डिपोर्टिवो के लिए सिडनेई ने 13वें मिनट में गोल दागकर खाता खोला। इसके बाद, सोसिएदाद के खिलाड़ी इनिगो की ओर से 29वें मिनट में अपने ही पाले में दागे गए गोल के कारण डिपोर्टिवो ने 2-0 से बढ़त हासिल की।

इसके कुछ देर बाद फ्लोरिन एंडन ने 42वें मिनट में तीसरा गोल दागकर डिपोर्टिवो को पहले हाफ में सोसिएदाद पर 3-0 से बढ़त दिलाई।

मुकाबले के दूसरे हाफ में यूरी बेरचिचे ने अच्छा अवसर पाते हुए 57वें मिनट में गोल दागकर सोसिएदाद का खाता खोला। यह क्लब की ओर से किया गया एकमात्र गोल था।

इसके बाद, डिपोर्टिवो ने दो और गोल दागे और सोसिएदाद को 5-1 से मात दी। दूसरे हाफ में क्लब के लिए रायन बाबेल (64वें मिनट) और एंडन (77वें मिनट) में गोल दागा।

LIVE TV