लालू पांच बार मैट्रिक फेल हैं, दूसरों पर टिप्पणी न करें : पासवान

लालू प्रसाद यादव हाजीपुर। केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर तीखा निशाना साधा।  उन्होंने लालू यादव की शिक्षा पर तीखी टिप्पणी की साथ ही कहा कि लालू यादव का राजनीतिक भविष्य अधर में हैं।

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष रामविलास पासवान ने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘खुद लालू प्रसाद यादव का राजनीतिक भविष्य अधर में है। पासवान ने कहा कि पांच बार मैट्रिक फेल यादव का राजनीतिक कैरियर खत्म हो चुका है। बूढ़े और जवान का फैसला जनता करती है’।

पासवान का यह पलटवार लालू के उस हमले के जवाब में आया है जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने उनको बूढ़ा बताया था।

लालू प्रसाद यादव को बेटों की चिंता

लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों के बारे में बोलते हुए पासवान ने कहा कि लालू को राज्य की नहीं अपने बेटों की चिंता है वह केवल अपने बेटों का भविष्य बनाने में लगे हैं। इसी कारण उन्होंने दोनों को बिहार सरकार में महत्वपूर्ण विभागों का मंत्री बनवाया है।

LIVE TV