लालू ने प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम की वकालत की

nitish-kumar-and-lalu-prasad-yadav_564efb702dc94एजेंसी/पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की वकालत की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होते है तो राष्ट्रीय जनता दल द्वारा उनका समर्थन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीतीश की इतनी तारीफ हो रही है कि उनका कद काफी ऊंचा हो गया है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर नीतीश कुमार का नाम लिया जा रहा है। ऐसे में नीतीश का ओहदा बढ़ता नज़र आ रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार के उस बयान का समर्थन भी किया, जिसमे नीतीश कुमार द्वारा राजनीतिक दलों से संघ के विरूद्ध एकजुट होने की अपील की गई है। बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश को समर्थन दिया जाना चाहिए।

यदि ऐसा नहीं होता है तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश को तोड़ देगा। उल्लेखनीय है कि महागठबंधन के नेताओं ने संघ मुक्त भारत का नारा दिया है। वे प्रयास कर रहे हैं कि इस देश को संघ की योजनाओं से मुक्त कर दिया जाए।

LIVE TV