लालू जेल से ही रच रहे NDA सरकार गिराने की साजिश? विधायक को दे रहे यह लालच

बुधवार को बिहार विधानसभा के स्पीकर पद के लिए चुनाव होना है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर आरोप लगाए जा रहे हैं। दरअसल, लालू की आवाज में एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यदि बात करें कथित ऑडियो की तो उसमें लालू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के एक विधायक को विपक्षी प्रत्याशी को समर्थन करने के लिए कह रहे हैं। वहीं लालू पर इस से पहले भी बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सरकार गिराने का आरोप लगाया था। इस वायरल ऑडियो ने सियासी गर्म कर दी है। इस ऑडियो के विषय में आरजेडी का कहना है कि यह सरासर झूठ व बेबुनियाद है।

कथित ऑडियो को सेकर बताया जा रहा है कि इसमें लालू किसी एनडीए के ‘पासवान’ नामक विधायक के बात कर रहे हैं। लालू उस विधायक से होने वाले स्पीकर चुनाव को लेकर सदन में अनुपस्थित होने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही लालू बदले में उस विधायक को मंत्री पद देने का दावा कर रहे हैं। लालू की इस बात पर जब वह विधायक कहता है कि, ‘सर मैं तो पार्टी में हूँ तो अनुपस्थित कैसे हो सकता हूँ।’ विधायक की बात सुन लालू उसे कोरोना का बहाना करने को कहते हैं। सूत्रों के मुताबिक विधायक जेडीयू के ललन पासवान (Lalan Paswan) हैं।

लालू पर लगाए जा रहे आरोपों को आरजेडी फर्जी बता रही हैं साथ ही दावा कर रही है कि इस कथित ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। बता दें कि सुशील मोदी ने लालू पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार को गिराने का आरोप लगाया। मोदी का कहना है कि लालू जेल में बैठ कर ही एनडीए विधायकों को फोन लगा मंत्री पद का लालच दे रहे हैं।

इस मामले में मोदी ने अपने एक ट्वीट के माध्यमें से लालू को घेरा जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘जब मैंने यह नंबर मिलाया (जिस नंबर से लालू ने विधायक को फोन मिलाया था ) तो सीधे लालू ने फोन उठाया। मैंने उनसे कहा कि इस तरह की गंदी हरकतें जेल से मत करिए, आप सफल नहीं हो पाएंगे।’

कुछ इस तरह लालू ने की विधायक से बात

लालू का सहयोगी- हां प्रणाम सर, विधायक जी बोल रहे हैं
विधायक का पीए- नहीं हम उनके पीए बोल रहे हैं सर

लालू का सहयोगी- हां विधायक जी को दीजिए, साहेब (लालू प्रसाद यादव) बात करेंगे
विधायक का पीए- लालू प्रसाद यादव जी, रुकिए सर एक मिनट, लाइन पर आ रहे हैं

लालू का सहयोगी- हैलो… कहां से सर
विधायक का पीए- रांची से

लालू का सहयोगी- अच्छा…अच्छा
विधायक का पीए- हैलो

लालू की आवाज- हां पासवान जी बधाई
विधायक- जी प्रणाम… चरण स्पर्श आपका

लालू की आवाज- खुश रहिए… खुश रहिए कैसे हैं आप
विधायक- जी अच्छे हैं

लालू की आवाज- अच्छा सुनो… हम तुमको आगे भी बढ़ाएंगे, कल जो स्पीकर का चुनाव है, उसमें हम लोगों का साथ दो, हम तुमको मंत्री बनाएंगे। कल तो इनको हम लोग गिरा देंगे। समझे ना..
पार्टी में हो तो कल अनुपस्थित हो जाओ। 
विधायक- अच्छा…

लालू की आवाज- कहना कोरोना हो गया था, ठीक है। स्पीकर हमारा हो जाएगा तो हम लोग देख लेंगे ना…
विधायक- पार्टी में हैं सर.. थोडा सा.. ठीक है

लालू की आवाज- ठीक है… अनुपस्थित हो जाओ
विधायक- आपके संज्ञान में तो होगा ही चेहरा सर… हम बात करेंगे …ठीक है

LIVE TV