लालू के नेता ने कहा- नीतीश CM लायक नहीं, देख रहे PM का सपना

लालू यादवपटना:  बिहार में महागठबंधन के सहारे दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले नीतीश कुमार और लालू यादव की ‘राजनैतिक दोस्ती’ में दरारे दिखनें लगी हैं। ये दरारें राज्य में सरकार बनने के बाद से ही दिखने लग गयी थीं।

लेकिन इस बार महागठबंधन में शामिल लालू की पार्टी आरजेडी के नेता ने नीतीश कुमार को कानून व्यवस्था को लेकर निशाने पर लिया है और नीतीश कुमार से इस्तीफा माँगा है।

लालू यादव से मिली है छूट!

बिहार में कानून व्यवस्था की खराब होती स्थिति को लेकर आरजेडी के सांसद तस्लीमुद्दीन ने नीतीश कुमार पर सबसे तीखा हमला बोला है। तस्लीमुद्दीन ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज ही नहीं है।

आरजेडी सांसद यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, वो सीएम बनने के लायक भी नहीं है और देश का प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब संजोये बैठे हैं। सूबे में बिगड़े लॉ एंड आर्डर के लिए तस्लीमुद्दीन ने नीतीश से इस्तीफा ही मांग लिया। बता दें कि तस्लीमुद्दीन आरजेडी के बड़े नेता माने जाते हैं। उनके बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

सांसद तस्लीमुद्दीन का दिया ये बयान बिहार की राजनीति में उथल पुथल मचाने के लिए काफी है। तस्लीमुद्दीन चर्चाओं से दूर रहने वाले नेता हैं। नीतीश कुमार के साथ गठबंधन पर भी उन्होने कि जिस महागठबंधन को सफल माना जा रहा था वही विफल होता दिख रहा है।

तस्लीमुद्दीन का नितीश पर इतना तीखा बयान ‘राजनैतिक दोस्ती’ की दरारों को साफ़ दिखा रहा है। साथ ही ये भी इशारा कर रहा है कि उन्हें अपनी पार्टी के हाईकमान से छूट मिली होगी।

गौरतलब है कि, राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही खबरें आ रही है कि लालू यादव और नीतीश के बीच राजनैतिक महत्वकांक्षा को लेकर आमने-सामने हैं। जेडीयू से ज्यादा सीटें बिहार चुनाव में आरजेडी को मिली थीं लेकिन लालू यादव की कानूनी मजबूरी के चलते जेडीयू के नीतीश कुमार सीएम बने थे। सत्ता में हनक बनाये रखने के लिए लालू ने अपने बेटे को डिप्टी सीएम बनवा दिया।

 

LIVE TV