लालू का फेसबुक हैकर पकड़ा गया

Lalu-Prasad-Yadav_56cbea34e97beएजेंसी/ पटना : राजद प्रमुख लालू यादव के फेसबुक अकाउंट को हैक करने वाले को पकड़ लिया गया. आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र निकला. ईओयू की टीम ने आरोपी दिव्यांश उर्फ़ गोलू को बुधवार को वैशाली जिले से गिरफ्तार कर लिया. प्रतिभा के गलत दिशा में उपयोग करने के क्या परिणाम होते हैं, यह इस मामले से समझा जा सकता है. 20 वर्षीय दिव्यांश पटना साहिब इंजीनियरिंग कालेज का छात्र है. उसे फेसबुक,ट्विटर सहित सभी सोशल साईट की अच्छी जानकारी है.

कम्प्यूटर साफ्टवेयर में महारत हासिल होने से ही उसने इस कार्य को अंजाम दिया. इस कार्य के लिए उपयोग की गई सिम का नम्बर दुबई के किसी विजय कुमार सिंह के नाम होने से पहले यह इंटरनेशनल मामला लगा, लेकिन गहरी छानबीन के बाद हकीकत सामने आ गई. आरोपी से उपयोग किया गया मोबाइल बरामद कर लिया गया.

गौरतलब है की दिव्यांशु ने 8 और 11 मार्च को लालू प्रसाद यादव का फेस बुक अकाउंट और ई मेल आईडी को हैक कर कई तरह के आपत्तिजनक पोस्ट डाले थे. दिव्यांशु के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. साइबर क्राइम का शिकार हुए लालू के इस मामले की शिकायत सचिवालय थाने में उप मुख्यमंत्री तेजप्रताप यादव ने की थी. छानबीन की जिम्मेदारी आर्थिक अपराध इकाई(ईओयू) को सौंपी गई थी.

LIVE TV