लार पर लगी पाबंदी तो इस खास तरीके से गेंद चमका रहे खिलाड़ी

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ऐतिहासिक रहा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच क्रिकेट पर लगी पाबंदियों के बाद एक बार फिर क्रिकेट शुरु किया गया है। लेकिन इसके बाद भी कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महामारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई है। जिसके बाद खिलाड़ी मैच में गेंद को चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल करते नजर आए।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते ही क्रिकेट के दौरान गेंद पर लार लगाने की पाबंदी है। ऐसे में इंग्लैंड के गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे मैच में पीठ के पसीने से गेंद को चमकाते नजर आए।

LIVE TV