लापरवाही के चलते अस्पताल में सिपाही ने तोड़ा दम, परिजनों ने किया हंगामा !

रिपोर्ट – शिवा शर्मा

लखनऊ: राजधानी की रिसर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की अस्पाताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी| परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया |

मूल रूप से कानपुर ज़िले का रहने वाला अभिषेक सिंह 2011 बैच का सिपाही था | लखनऊ की रिसर्व पुलिस लाइन में तैनात अभिषेक को देर रात पेट में दर्द होने के कारण दुबग्गा के चरक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया|

जहां भोर सुबह उसकी अस्पताल में ही मौत हो गयी| परिजनों ने डॉक्टर समीर पर आरोप लगाया है कि सम्बंधित बीमारी का इलाज करने वाला डॉक्टर नहीं था और किसी अन्य डॉक्टर की देख रेख में रखा हुआ था |

जिसके कारण उसकी हालात बिगड़ती गयी और उसकी मौत हो गयी |

अस्पताल कर्मचारी ने इलाज कराने आये मरीज़ के साथ की मारपीट !

हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा ,महकमे में सिपाही की मौत की खबर पर सीओ सहित आस-पास के थाने की फ़ोर्स पहुंची |

पुलिस का कहना है कि मामले में परिजनों की तहरीर मिलने पर सम्बंधित डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज किया जाएगा |

आस-पास के लोग बताते हैं कि यहां यह एक मामला नहीं बल्कि कई ऐसे मामलों में आये दिन यहां लापरवाही से मरीजों की जान जाती है लेकिन अँधेरी नगरी में चरक अस्पताल पर कार्यवाई करने वाले स्वास्थ विभाग के अफसर अकसर कतराते हैं|

क्योंकि ऊँची पहुंच रखने वाला चरक अस्पातल खुद को नेता और मंत्री से जुड़ा होने का दावा करता हैं , ऐसे में सवाल सिर्फ स्वास्थ महकमे पर नहीं बल्कि सरकार पर भी खड़े होते है कि लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करने वाले चरक अस्पातल पर कार्यवाई कब हो पायेगी ?

LIVE TV