लातूर में पहुंची ‘जल एक्सप्रेस’, केजरीवाल ने भी मदद के लिए बढ़ाया हाथ

carrebean-1455376430एजेंसी/नई दिल्ली।

महाराष्ट्र के कई इलाके सूखे से प्रभावित है। पानी की किल्लत दूर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें ट्रेन के जरिए पानी पहुंचा रही है। भारतीय रेलवे की ‘जल रेलगाड़ी’ करीब 5,50,000 लीटर पेयजल की सौगात लेकर मंगलवार को महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त जिले लातूर पहुंच गई। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लातूर की प्यास बुझाने के लिए 10 लाख लीटर पानी रोजाना पहुंचाने की पेशकश की है। 

केजरीवाल ने की पीएम की तारीफ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर लातूर में ट्रेन से पानी भेजने को सराहा है। साथ ही केजरीवाल ने 2 महीने तक रोजाना 10 लाख लीटर पानी भेजने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली भी पानी देने को तैयार अगर भेजने का इंतजाम हो।  

कड़ी सुरक्षा के बीच लातूर पहुंची ट्रेन

भारतीय रेलवे की ‘जल रेलगाड़ी’ करीब 5,50,000 लीटर पेयजल की सौगात लेकर मंगलवार को महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त जिले लातूर पहुंच गई। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेलवे ने सोमवार को पश्चिमी महाराष्ट्र के मिराज से पानी भरकर 10-वैगन ट्रेन महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पडऩे वाले लातूर शहर के लिए रवाना की थी। यह ‘जल रेलगाड़ी’ करीब 375 किलोमीटर की दूरी तय कर यहां मंगलवार तड़के करीब चार बजे पहुंची। यहां इसका लातूर के महापौर, शीर्ष नागरिकों व पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के आसपास कड़ी सुरक्षा थी।

संकट में लातूर के 2.5 करोड़ लोग 

पानी भेजने की यह पहल कई दिन पहले केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने की थी। उनके गृह राज्य महाराष्ट्र के कई हिस्से विशेषकर लातूर जिले के गांव गंभीर जलसंकट से जूझ रहे हैं, जिनकी आबादी करीब 2.45 करोड़ है। प्रभु के दिशा-निर्देश के बाद पिछले दिनों 50 टैंक वैगन

राजस्थान के कोटा वर्कशॉप भेजे गए थे, जहां उन्हें अच्छे से साफ किया गया और आगे की यात्रा के लिए सांगली भेज दिया गया।

ऐसी और ट्रेन चलाने की योजना

भारतीय रेलवे की लातूर के सूखाग्रस्त गांवों की प्यास बुझाने के लिए ऐसी और ट्रेनें भेजने की योजना है। इन्हें भेजे जाने का समय फिलहाल तय नहीं है। मौजूदा समय में राज्य में करीब 15,000 गांव गंभीर जलसंकट से जूझ रहे हैं, जिनमें से अधिकांश गांव लातूर, बीड और उस्मानाबाद जिले में आते हैं।

LIVE TV