लाखों की ठगी कर गई ये मार्केटिंग कंपनी, कहीं आप भी तो नहीं हुए शिकार…

लकी ड्रा में इनाम का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाली एक कंपनी के खिलाफ सीआईडी ने मामला दर्ज किया है।

आरोप है कि कंपनी ने लकी ड्रा में एलईडी, रेफ्रिजिरेटर व वॉशिंग मशीन जैसे उत्पाद देने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये लिए लेकिन उन्हें न तो इनाम मिला और न ही पैसे लौटाए गए।

लाखों की ठगी

लोग जब नेरचौक स्थित कंपनी के दफ्तर पहुंचने लगे तो कंपनी प्रबंधन फरार हो गया।

सीआईडी ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिमाचल में ठगी का गोरखधंधा चलाने वाली कंपनियों पर अब सीआईडी ने नकेल कसना शुरू कर दिया है।

जांच एजेंसी को मिली करीब आधा दर्जन से ज्यादा शिकायतों की जांच के बीच पहले मामले में सीआईडी ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार सीआईडी को पिछले साल शिकायत मिली कि नेरचौक स्थित टीबीएफ मार्केटिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने साल 2016-17 में स्थानीय लोगों से लकी ड्रा के नाम पर लाखों रुपये की रकम इकट्ठा की।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा करारा झटका, इन नेताओं ने छोड़ा दामन…

दावा किया कि लकी ड्रा निकाला जाएगा और उसमें लोगों को फ्रिज, टीवी और वॉशिंग मशीन जैसे उत्पाद मिलेंगे। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पैसा जमा कर दिया लेकिन बाद में कंपनी प्रबंधन फरार हो गया।

पिछले साल सीआईडी को शिकायत मिली, जिसके बाद प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी मिलने के बाद भराड़ी थाने में कंपनी के एमडी श्याम लाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एसपी सीआईडी क्राइम अर्जित सेन ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

LIVE TV