‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से नवाजे गये पूर्व PM मनमोहन सिंह और यूपी के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव

बीते दिन यानि मंगलवार को नई दिल्ली में डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सेंटर में “लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड-2019” का आयोजन किया गया. जिसमें जाने माने नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया.

फिलहाल तो दोनों नेता कुछ कारणों के चलते ये अवार्ड ग्रहण करने नहीं आ सके. उनके स्थान पर एनी लोगों ने ये अवार्ड ग्रहण किया. मुलायम सिंह यादव का सम्मान सपा नेता जया बच्चन ने ग्रहण किया.

मुलायम और मनमोहन

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया सम्मानित-

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस कार्यक्रम में सांसदों को सम्मानित किया. इस अवार्ड सेरेमनी में कुल 8 सांसदों को सम्मानित किया गया. फिलहाल ये इस अवार्ड सेरेमनी का तीसरा चरण था. सम्मानित किये जाने वाले सांसदों के नाम का चयन शरद पवार ने तय किया था. जिसमें उनकी सहायक कमिटी में 9 लोग शामिल थे.

मनमोहन सिंह और मुलायम सिंह के अलावा सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में सौगत राय और तिरुचि शिवा को सम्मान मिला। सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद के रूप में सुप्रिया सुले और कहकशां परवीन को पुरस्कृत किया गया। पहली बार संसद तक पहुंची महिला सांसद भारती प्रवीण पवार और विप्लव ठाकुर को भी सम्मानित किया गया।

नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में पास, भाजपा के लिए राज्यसभा में पास कराने के लिए फंसा पेच

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सदस्य शरद पवार, पूर्व लोकसभा सचिव डॉ. सुभाष कश्यप और लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी मौजूद रहे।

LIVE TV