लांच होने से पहले Motorola Razr फोल्डेबल फोन की तस्वीरें हुई लीक , जाने इसके खास फीचर्स…

कारोबारी दुनिया में हाल ही में मंदी के दौर से गुजर रही थी। लेकिन अब खबर सामने आ रही हैं की कारोबारी व्यापार में अब बढ़त होने ही शुरुआत हो चुकी हैं। वहीं शेयर बाजार में बढ़त दिख रही हैं।

 

खबरो की माने तो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ग्लोबल लेवल पर अपने सबसे पुराने और लोकप्रिय फोन मोटो रेजर (Motorola Razr) के फोल्डेबल वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी मोटोरोला रेजर 2019 स्मार्टफोन को 13 नवंबर को पेश करेगी। इससे पहले फोन के फीचर्स से लेकर ग्राफिक्स तक लीक हो चुके हैं। वहीं कंपनी ने इस फोन में बटन के लिए आउटलाइन दिया है, जिसको फिंगरप्रिंट सेंसर माना जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को मोटोरोला रेजर में बड़ा और शानदार डिस्प्ले भी मिलेगा।

कुशीनगर में सरकार के आदेशों की उड़ी धज्जियाँ, शाम 5 बजे के बाद भी खुले मिले सरकारी कार्यालय

दरअसल मोटोरोला रेजर की लीक तस्वीरों के मुताबिक, कंपनी ने इस फोन के निचले पार्ट में यूएबी टाइप-सी पोर्ट दिया है। साथ ही यूजर्स को 3.5 एमएम का हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। वहीं, फ्रंट में ऊपर की तरफ नॉच भी दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में ईयरपीस और फ्रंट कैमरा मौजूद है। वही दूसरी तरफ इन फोटोज में फोन फोल्ड और अनफोल्ड हुआ भी नजर आ रहा है। इसके साथ ही यूजर्स को रेजर के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन का सपोर्ट मिलेगा।

वहीं कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी इस फोन में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दे सकती हैं। इसके साथ ही 2,730 एमएएच बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। सूत्रों की मानें तो कंपनी इस फोन की कीमत 1,500 यूरो यानी 1,19,000 रुपये रखेगी। फिलहाल, मोटोरोला ने इस फोन को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

LIVE TV