लांच की गई मंडी परिषद में विभागीय वेबसाइट, जानिए कैसे होगा किसानों को फायदा

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊः प्रदेश के राज्य मंत्री श्री राम चौहान प्रथम बार पहुंचे मंडी मुख्यालय गोमती नगर। मंडी निदेशक जे पी सिंह ने गुलदस्ता से किया स्वागत। पहुंचने के बाद मंडी के निदेशक जेपी सिंह से किया योजनाओं को लेकर चर्चा।किसानों के हित के लिए मंडी के हित के लिए तमाम योजनाओं का जायजा लिया। राज मंत्री श्री राम चौहान ने मंडी परिषद की वेबसाइट का किया उद्घाटन।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार लगातार कर रही प्रयास।सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए चल रहा मंथन। बढ़ते हुए प्याज के दामों पर भी सरकार से चल रही बातचीत। प्याज से जहां किसानों को फायदा मिल रहा है।

तो वही आम जनता को महंगाई भी झेलनी पड़ रही है। बहुत ही जल्द इस मामले पर हल निकाला जाएगा। कांग्रेस सरकार को निशाना बनाते हुए मंत्री श्री राम चौहान का बयान।

दबंगो का कहर! घर को जबरन जोसीबी से तोड़ा, बाल-बाल बचे मॉं बेटे

जिस तरह से पहले सड़कों पर आलू फेंके जाते थे तो कहीं पर लाभ होता है तो कहीं पर हानि भी होती है। सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं जैसे छात्रवृत्ति योजना जीवन बीमा योजना आदि।

LIVE TV