लश्करगाह शहर के बाहरी इलाके में कार बम विस्फोट में एक अफगान नेशनल आर्मी यूनिट को बनाया निशाना

हेलमंड प्रांत की राजधानी, लश्करगाह शहर के बाहरी इलाके में कार बम विस्फोट में एक अफगान नेशनल आर्मी यूनिट को निशाना बनाया गया। टोलन्यूज ने इसकी जानकारी दी है। सूत्र ने जानकारी दी है कि जारी लड़ाई के कारण हताहत के मामले सेमाने आ सकते हैं।

आत्मघाती हमले में 8 सैनिक ढेर

इससे कुछ दिन पहले तालिबान संगठन ने आठ अफगान सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। अफगानिस्‍तान के वारदाक में हुए इस आत्‍मघाती कार बम विस्‍फोट में 8 अफगान सैनिकों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्‍मेदारी तालिबान संगठन ने ली थी। हमले को लेकर रक्षा मंत्रालय ने जानकारी ली थी कि हमले में 9 अन्य सैनिक भी घायल हो गए थे। उन्होंने कहा था कि तालिबान के इस हमले में काबुल के पश्चिम में एक अस्थिर क्षेत्र सईद अबाद जिले में सेना बलों के एक काफिले को लक्षित किया था।

LIVE TV