अब ऑनलाइन होगा लव मैरिज का रजिस्ट्रेशन

लव मैरिजलखनऊ। प्रदेश सरकार लव मैरिज करने वालों को तोहफा देने जा रही है। लव मैरिज करने वाले अब ऑनलाइन आवेदन करके जिले के किसी भी सब-रजिस्ट्रार के यहां पेश होकर विवाह का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस प्रस्ताव को बुधवार सुबह होने वाली कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए तबादला नीति को मंजूरी दी जाएगी।

लव मैरिज करने वालों को तोहफा

इसके लिए यूपी हिन्दू विवाह रजिस्ट्रीकरण नियमावली-2016 को लागू किया जाएगा। कैबिनेट में प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए वर्ष 2016-17 की तबादला नीति को मंजूरी दी जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, नई तबादली नीति में ज्यादातर बातें पुरानी ही हैं। मंत्री और विभागाध्यक्ष के तबादले के अधिकार बढ़ाए जा सकते हैं। दस फीसदी तबादला करने का अधिकार भी मुख्यमंत्री की मंजूरी से बढ़ाया जा सकता है। जिले में पांच साल और मंडल में दस साल पूरे करने वाले अधिकारी और कर्मचारी हटेंगे। नीति मंजूरी के बाद शासनादेश जारी होने की तिथि से लागू होगी और तीस जून तक तबादले किए जा सकेंगे| इसे 15 जुलाई तक बढ़ाया भी जा सकता है।

इस मीटिंग में आगरा से लायन सफारी इटावा तक बाईसिकिल हाईवे बनाने को भी मंज़ूरी दी जाएगी। यह अपने तरह का प्रदेश का पहला हाईवे होगा। खाद के लैमिनेटेड व अनैलैमिनेटेड बैग्स पर एंट्री टैक्स दो फीसदी से बढ़ाकर पांच फीसदी किया जाएगा|

कैबिनेट बैठक में लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन को माडल बस स्टेशन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। लखनऊ के गोमती नगर स्थित 200 बेड के बाल और महिला अस्पताल के अतिरिक्त निर्माण के कामों को मंजूरी दी जाएगी। प्रदेश के वेटरनरी डाक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस बंद कर प्राइवेट प्रैक्टिस बंदी भत्ता दिया जा सकता है।

इसके साथ ही यूपी विधान परिषद सचिवालय के समूह-ग के कर्मचारियों को सरकारी खर्च पर सीयूजी मोबाइल सिम देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। किसानों के लिए प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ फसल के लिए लागू की जाएगी। प्रदेश भर के सरकारी विभागों में तैनात समूह-ग (तृतीय श्रेणी) कर्मचारियों का इलेक्ट्रानिक्स डाटा प्रोसेसिंग काडर सेवा नियमावली लागू होगी।

LIVE TV