ललित ने विदेशों में नौकरी छोड़कर गांव में कर रहा हैं अपना रोजगार…

रिपोर्ट -प्रदीप महरा
PLACE-बेरीनाग।

प्रदेश गठन के बाद प्रदेश में बनी सरकारों ने  रोजगार लगातार हो रहे पलायन को रोकने की बात करती हो लेकिन धरातल पर सरकार के दावे फेल हो रहे है।

 

 

जहां रोजगार के लिए पहाडो से मैदानी क्षेत्रों में युवा रोजगार के लिए जा रहे है गांव में सुविधा नही होने पर गांव गांव खाली हो रहे है वही गंगोलीहाट नगर पंचायत के कुंजनपुर निवासी 38 वर्षीय युवा ललित उप्रेती ने सरकार को आइना दिखाने का काम किया है।

 

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बॉलीवुड स्टार भी इसके खिलाफ , जाने किसने क्या कहां…

 

ललित ने अमेरिका की कंपनी जिसमें प्रतिमाह 80 हजार की वेतन मिलता है एक दर्जन देशों में जाकर काम भी किया लेकिन अब उसे छोड़कर गांव रूख किया है। जहां पर अपनी लगभग लम्बे समय से बंजर पड़ी 30 नाली भूमि को आबाद कर रहा है।

ललित ने बताया कि एक वर्ष पहले पौडी गढवाल की मशरूम गर्ल दिव्या रावत से मुलाकात हुई और उनके द्वारा किये जा रहे कार्य से वह प्रभावित होकर नौकरी छोड़कर गांव लौट आया। पिछले 6 माह से मशरूम और फूलों की खेती के साथ दुग्ध उत्पादन से लगभग प्रतिमाह 50 हजार की आमदनी भी  हो रही है।गांव के कुछ युवाओं को रोजगार पर भी रखा  हुआ है।

जहां वर्तमान में उनके द्वारा उगाये गये फूलों की मांग बाजार में बहुत अधिक है।इन फूलों को बेचने के लिए पिथौरागढ़ और हल्द्वानी जा रहे है। गांव में बजर पड़े घरों में मशरूम का उत्पादन भी कर रहे है। जिससे अच्छी आमदनी हो रही है।ललित ने वर्तमान में डेयरी व्यवासय भी शुरू किया गया है अभी चार गाये है भविष्य में 50 गायों के साथ डेयरी के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कार्य चल रहा है।

साग सब्जी का उत्पादन भी अच्छा करता है जिससे आमदनी अच्छी होती है। यहां पर होने वाले साग सब्जी के उत्पादन में जैविक खाद्य का प्रयोग होता है किसी भी प्रकार का रसायन खाद्य और दवा का प्रयोग नही होता है।

ललित का घर नगर पंचायत क्षेत्र में होने के कारण सरकार से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। विभागों से मिलने वाली सुविधा और योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। सरकार की किसी योजना का लाभ नही मिला है यदि सरकार के द्वारा  योजनाओं और सुविधा का लाभ मिले तो भविष्य में इस कार्य को आगे बढ़ाया जा सकता है।

यदि सरकार से गांवों से हो रहे पलायन को  रोकने के लिए और गांव में ही रोजगार के संनसाधान जुटाने के लिए आगे आते तो अवश्य पहाडो से हो रहे लगातार पलायन को रोका जा सकता है।  नगर पंचायत अध्यक्ष गंगोलीहाट जयश्रीपाठक कहना है कि ललित उप्रेती के द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है नगर पंचायत से सुविधायें दिलाने की कोशिश की जायेगी।

यदि सरकार ललित की तरह गांवों में आकर मेहनत करने वालो को प्रोत्साहन  देती है और सुविधाये और  संनसाधन उपल्बध करवाती है तो अवश्य पहाडों से हो रहे पलायन को कम करने के साथ गांव में रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकते है। अब देखना होगा कि सरकार ललित कार्यो से कितना प्रभावित होती है।

LIVE TV