ललितपुर में बड़े पैमाने पर किये जा रहे अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी, लिफ्टर बरामद

Report-Rajrsh Panth/Lalitpur

ललितपुर में बड़े पैमाने पर किये जा रहे अबैध खनन के विरुद्ध छापेमारी कार्यवाही की गई है। इस दौरान छापेमार टीम ने नदी से बालू निकालने बाले एक लिफ्टर सहित कई समान बरामद किए है। वही अवैध खनन माफिया मौके से भागने में सफल रहे ।

अवैध खनन

पूरा मामला थाना पूराकला क्षेत्र अंतर्गत गेवरा गुंडेरा गांव के पास स्थित वेतवा नदी का है जहां पिछले कई दिनों से नदी में लिफ्टर लगाकर बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन किया जा रहा था।

जिलाधिकारी के निर्देश में खनन अधिकारी और एसडीएम तालबेहट की सयुक्त कार्यवाही में मौके से नदी से बालू निकालने बाला एक लिफ्टर सहित कई उपकरण बरामद किए है। वही मौके से एक भी खनन माफिया गिरफ्तार नही किया जा सका।

जानिए सीएम योगी का काशी दौरा , विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक…

ललितपुर में बेख़ौफ होकर बड़े पैमाने पर किये जा रहे अवैध खनन से कही न कही सवाल उठना लाजमी है कि जब तक जिले के बड़े अधिकारियों के संज्ञान में ऐसे मामले नही आते है तब तक स्थानीय पुलिस और अधिकारी ऐसे मामलों में कोई कार्यवाही नही करते है।

जिससे स्पस्ट है कि कही न कही अबैध खनन माफिया और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अबैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।

LIVE TV