ललितपुर में पेशेईमाम की आत्महत्या के बाद प्रदर्शन पर उतरा मुस्लिम समुदाय

Report-Brajesh Panth/Lalitpur

ललितपुर की एक मस्जिद में हाजी पेशेईमाम की आत्महत्या के बाद मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगो ने घंटाघर पर जमकर प्रदर्शन किया। मामले में आरोपियों के घरों पर तोड़फोड़ की । जिसके बाद पुलिस ने वल प्रयोग करते हुए कई संदिग्ध लोगों की जमकर पिटाई की। वही पुलिस पूरी रात शहर भर में गस्ती कर लोगो को घर के भीतर रहने की सलाह देती रही।

मुस्लिम समुदाय

दरअसल पूरा मामला सदर कोतवाली अंतर्गत अजीतापुरा का है जहां स्थित एक मस्जिद की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में मंगलवार की सुबह जिले के पेशेईमाम हाजी अवदुल अलीम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

परिजनों और समुदाय के लोगो ने अपने समुदाय के ही तीन लोगों पर में पेशेईमाम को तरह तरह से प्रताड़ित कर आत्महत्या करने को मजबूर करने का आरोप लगाया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने सुबह ही मामले को भांपते हुए तीन आरोपीयो पर सबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत तो कर लिया लेकिन दिन भर आरोपीयो को गिरफ्तार करने का प्रयास नही किया।

रात 10 बजे मृतक के पोस्टमार्टम के बाद जब बॉडी घर पहुची तो पूरे समुदाय के हजारों लोग एकत्र हो गए और आरोपीयो की गिरफ्तारी  की मांग करते हुए घंटाघर पर आ गए।

कन्नौज के छिबरामऊ में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत और एक घायल

सूचना के बाद मौके पर पहुचे कोतवाल सीओ एसडीएम ने लोगो को काफी मनाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ आरोपीयो की गिरफ्तारी की मांग करती रही और पुलिस प्रसाशन के विरुद्ध जमकर नारेवाजी की। वही भीड़ में कई लोग आरोपीयो के घरों की और चले गए जहां उग्र भीड़ ने आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ की।

मामला बिगड़ते देख एसपी मिर्जा मंजर वेग भी मौके पर पहुचे जहां उन्होंने लोगो को काफी समझाने का प्रयास किया ,लेकिन जब उग्र भीड़ नही मानी तो एसपी ने जिले के सभी थानों से पुलिस और पीएसी कम्पनी की मदद से उग्र भीड़ को तीतर बितर किया। शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रत्येक संदिग्ध स्थान पर पुलिस फोर्स तैनात रही,जो अभी भी कायम है।

LIVE TV