ललितपुर में खुलेआम उड़ रही मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां, जगह जगह चल रहे सट्टे और जुए के अड्डे

Report-Brajesh Panth/Lalitpur

ललितपुर में इन दिनों खुलेआम  मुख्यमंत्री के आदेश निर्देशो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद भी ललितपुर पुलिस जुए औऱ सट्टे पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

सट्टेबाज

जिले के कई स्थानों पर बड़े स्तर पर लगे जूये के फड़ पुलिस और कानून व्यवस्था की पोल खोल रहे है। जुआ माफियाओ और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम  जिले में लाखो रुपय जुये औऱ सट्टे पर लगाये जा रहे है।

लेकिन पुलिस इस और उदासीन बनी हुई है। सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे जुएं के फड़ो के विडियो भी पुलिस की उदासीनता दूर नही कर पा रही है। पुलिस की उदासीनता के चलते ललितपुर जुवा और सट्टे की मंडी बन गया है.

जानिए कौन से आहार हैं वो जिनसे अब शाकाहारियों के लिए भी आसान हुआ प्रोटीन लेना

जिसके चलते कई जिलों के जुवारी यहां आकर हार जीत की बाजी लगा रहे है। थाना बानपुर और कोतवाली महरौनी अंतर्गत क्षेत्रो में बड़े पैमाने पर जुवा खिलाया जा रहा है। वही जब इस मामले में पुलिस के आलाधिकारियों से बात की जाती है तो वह कैमरे के सामने आने से कन्नी काट लेते है।

LIVE TV