लड़कियों पर लगेगा सबसे बड़ा बैन, नया कानून आज से लागू

लड़कियोंअलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां एक तरफ डिजिटल इंडिया को प्रमोट कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देश में एक तबका ऐसा भी है जो अभी भी रूढ़िवादी विचारों में विश्वास रखता है। अलीगढ़ की एक महापंचायत ने लड़कियों के लिए मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। खैर तहसील के फतेहगढ़ गांव में हुई महापंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए लड़कियों के जीन्स, टी-शर्ट पहनने और मोबाइल फोन रखने पर प्रतिबंध लगा दिया। महापंचायत ने शराब पीने और जुआ खेलने पर जुर्माने का भी फरमान लगाया है।

प्रेसिडेंट नेकराम चौधरी ने बताया कि इस महापंचायत में 200 लोग शामिल हुए और सभी ने एक सुर में इस फैसले का समर्थन किया। चौधरी ने कहा कि मोबाइल फोन रखना और जीन्स-टी शर्ट पहनना भारतीय मूल्यों के खिलाफ है। चौधरी ने कहा कि जिस भी घर की लड़की इस आदेश का उल्लंघन करती हुई पाई गई उनके पेरेंट्स के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी सजा तय नहीं की गई है।

LIVE TV