लगातार गिरावट के बाद इतना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कितना हुआ बदलाव

पिछले 6 दिन से पेट्रोल-डीजल  की कीमतों में जारी गिरावट थम गई है. बुधवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल  और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि लगातार 6 दिन की कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 1.02 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है और डीजल का दाम भी 68 पैसे प्रति लीटर घट गया है.

petrol-diesel-rate

इंडियन ऑयल  की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.59 रुपये, 79.20 रुपये, 76.23 रुपये और 76.43 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल क्रमश: 66.81 रुपये, 70.03 रुपये, 69.17 रुपये और 70.57 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

अमेज़न ने फिर किया ग्रेट इंडियन फेस्टिवल-सेलिब्रेशन स्पेशल सेल का ऐलान, साथ में मिलेगा ये खास ऑफर

कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में कमजोरी-

बुधवार को विदेशी बाजार में कच्चे तेल में करीब आधा फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड क्रमश: 52.50 डॉलर प्रति बैरल के नीचे और 58 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चा तेल अक्टूबर वायदा 43 रुपये की गिरावट के साथ 3,741 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

LIVE TV