लखीमपुर खीरी हिंसा केस में आशीष मिश्रा के खिलाफ कोर्ट में दाखिल हुई चार्जशीट, जानिए किन धाराओं में लगे हैं आरोप

लखीमपुर के चर्चित तिकोनिया हिंसा मामले में आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। जिसमें तिकोनिया में हुई हिंसा के मामले में मंगलवार (6 दिसंबर) को आशीष मिश्रा समेत 14 अभियुक्तों के खिलाफ लखीमपुर खीरी की अदालत में आरोप तय किए गए। आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं।जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अपर जिला न्यायाधीश सुनील कुमार वर्मा की अदालत में तिकोनिया कांड मामले में आशीष मिश्रा समेत 14 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किए गए।

त्रिपाठी ने बताया कि जिन अभियुक्तों पर आरोप तय हुए उनमें आशीष मिश्रा के साथ-साथ अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, लतीफ काले, सत्यम उर्फ सत्य प्रकाश त्रिपाठी, शेखर भारती, सुमित जायसवाल, आशीष पांडे, लवकुश राणा, शिशुपाल, उल्लास कुमार उर्फ मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा, वीरेंद्र शुक्ला और धर्मेंद्र बंजारा शामिल हैं.

किन धाराओं में तय हुए हैं आरोप
मामले की जांच करते हुए एसआईटी ने मुकदमा अपराध संख्या 219/21 में 147/148/149/307/326/302/120B/427/34/201 में आरोप पत्र दाखिल किया है। कोर्ट ने सभी आरोपियों पर से इन धाराओं में से सेक्शन 34 हटा दिया है। सेक्शन 34 मतलब कॉमन इंटेशन होता है।

LIVE TV