लखनऊ से आठ लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले 3 आरोपी अरेस्ट, 7 गाड़ियां बरामद

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ – इतिहास में पहली बार यूपी में एक साथ 8 लक्सरी कारो की चोरी का मामला सामने आय है बीते दिनों लखनऊ के बादशाहनगर इलाके से कनक कार बाजार से डेढ़ करोड़ की 8 गाड़िया चोरी की घटना हुई लेकिन पुलिस ने 2 दिनों में 7 गाड़ियों को बरामद करते हुए गैंग के 3 लोगो को गिरफ्तार किया है लेकिन सरगना मंगेश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है |

लखनऊ के मगनगर स्तिथ बदशाहनगर इलाके से कनक कार बाजार से 5 नवम्बर की रात आधा दर्जन चोरो ने 8 लक्ज़री गाड़ियों को चंद मिनटों में गायब कर दिया चोरी में शामिल हर गाड़िया 20 लाख के ऊपर की थी।  ऑडी , एंडेवर एक्सयूपी , फॉर्च्यूनर , आई 20 जैसी कई गाड़िया शामिल थी।

पुलिस के अधिकारी बताते है कि लखनऊ ही नहीं बल्कि यूपी में ऐसी चोरी की घटना देखने को मिली है जहा कुछ ही घंटो में 8 लक्ज़री गाड़ियों को चोरी कर चोर ले उड़े दुसरे दिन सुबह जब कार बाजार की ताला टूटा देखा गया तो पूरे इलाके में 8 गाड़ियों की चोरी से सनसनी फ़ैल गयी।

पुलिस महकमे के कई पुलिस अफसरों के भी इस चोरी की घटना से हाथ पाव फूल गए। . घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड,फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, सर्विलांस की मदद ली गयी। और 24 घण्टे में ही पुलिस ने 3 शख्श गिरफ्तार करते हुए 4 कारो को मेडिकल कॉलेज की पार्किंग से बरामद कर लिया और फिर ठीक आज भी पुलिस ने एरा मेडिकल कॉलेज की पार्किंग से 3 और अन्य गाड़िया भी बरामद करते हुए मोहम्मद कैफ उर्फ़ जुरावर उर्फ़ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने अब तक गाडी चोरी मामले में 3 लोगो को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने दीपक चौरसिया और रामजी शुक्ला को गिरफ्तार करते हुए 7 गाड़िया बरमाद कर ली है |

फैसले का काउंटडाउन ! यूपी में पुख्ता सुरक्षा इंतेजाम…

पुलिस के मुताबिक गैंग का सरगना रनजीत उर्फ़ मंगलेश गोस्वामी और उसके साथी गिरिजा की तलाश में जुटी है और एक अन्य फॉर्च्यूनर गाड़ी की बरामदगी में जुटी है , पुलिस का दावा है की और लोगो की गिरफ्फ्तारी होने के बाद कई और चोरी की घटना का खुलासा होगा , फ़िलहाल पुलिस मुताबिक गैंग के कई लोग अंतर्राजीय गोरोह से भी है |

LIVE TV