अब लखनऊ विश्वविद्यालय में भी होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

लखनऊ विश्वविद्यालयलखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) में नए शैक्षिक सत्र 2017-18 से इंजीनियरिंग कोर्स भी पढ़ाए जाएंगे। इंजीनियरिंग कोर्सेज का नया सत्र अगस्त से शुरू होगा। जानकीपुरम में स्थित लविवि के द्वितीय परिसर में खाली पड़े विज्ञान भवन को इंजीनियरिंग कॉलेज में तब्दील किया जाएगा। लविवि पहली बार शुरू कर रहे इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिला डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) द्वारा आयोजित राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) की मेरिट से लेने पर विचार कर रहा है। वह खुद प्रवेश परीक्षा करवाने की बजाय एसईई की मेरिट से ही दाखिला लेगा। अगर बात न बनी तो खुद फॉर्म निकालकर प्रवेश परीक्षा करवाने का भी विकल्प है।

लखनऊ विश्वविद्यालय में भी होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

शनिवार को इंजीनियरिंग कोर्सेज शुरू करने के लिए बनाई गई विशेषज्ञ कमेटी की पहली बैठक होगी। इसमें मंथन किया जाएगा कि कौन-कौन से इंजीनियरिंग कोर्स शुरू होंगे। पहले साल चार से पांच इंजीनियरिंग कोर्स उपलब्ध संसाधनों के अनुसार शुरू होंगे।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा..

कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि उनका जोर रोजगारपरक इंजीनियरिंग कोर्सेज पर है। इंजीनियरिंग के कोर ब्रांच के अलावा नई खुली ऐसी ब्रांच जिसमें रोजगार की संभावनाएं अधिक हैं। प्रो. सिंह ने बताया कि बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बीटेक कम्प्यूटर साइंस, बीटेक इलेक्ट्रानिक्स, बीटेक इलेक्टिकल, बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग, बीटेक माइन्स इंजीनियरिंग जैसे कोर्सेज को शुरू करने की तैयारी है। वहीं एयरो स्पेस इंजीनियरिंग, इंडस्टियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग के साथ-साथ पांच साल के इंटीग्रेटेड कोर्स भी शुरू करने पर विचार किया जाएगा।

इन कोर्सेज में से चार या पांच इंजीनियरिंग कोर्स नए सत्र में शुरू होंगे। बाकी आगे शैक्षिक सत्रों में धीरे-धीरे कर शुरू किए जाएंगे।शनिवार को होने वाली विशेषज्ञ कमेटी की बैठक में आइआइटी बीएचयू के विशेषज्ञ के साथ-साथ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक व अन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे। कुलपति ने बताया कि विशेषज्ञ टीम तय करेगी कि नए सत्र में कौन-कौन से कोर्स शुरू किए जाएं।

लविवि प्रशासन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद इंजीनियरिंग कोर्सेज में पढ़ाने के लिए शिक्षक भर्ती करेगा। इसके लिए एक्सपर्ट के पैनल गठित किए जाएंगे। लविवि में नए सत्र से शुरू हो रहे इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को हॉस्टल की सुविधा भी दी जाएगी।

LIVE TV