लखनऊ विश्वविद्यालय ने फर्जी मार्कशीट मामले में की CBI जाँच की मांग !

रिपोर्ट – मयूर शुक्ला

लखनऊ : राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय फर्जी मार्कशीट मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है | विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है |

पिछले कई महीनों से यूनिवर्सिटी में फर्जी मार्कशीट का मामला चल रहा है | जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से हीला हवाली देखने को मिल रही थी |

लखनऊ यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिशन के राज्यपाल को खत लिखने के बाद विश्वविद्यालय हरकत में आया और अब मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात कर रहा है |

 

भगवान श्रीराम की विशालकाय मूर्ति के लिए स्थानीय लोगों ने अपनी ज़मीन देने से किया मना !

 

इस मामले में कुलपति एसपी सिंह का कहना है कि यह काफी पुराना मामला है | इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए |

वहीं शिक्षक संघ का ये कहना है कि कुलपति को पहले ही इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए था | विश्वविद्यालय प्रशासन के ढीले रवैये से यूनिवर्सिटी के अस्तित्व पर सवाल उठने लगे हैं |

 

LIVE TV