लखनऊ यूनिवर्सिटी : 1 दिसंबर से शुरू होंगे सेमेस्टर एग्जाम

लखनऊ यूनिवर्सिटीलखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी में एक दिसंबर से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। मंगलवार शाम को परीक्षा विभाग की ओर से एलयू के 99 कोर्स की परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गईं। इसमें लॉ थ्री ईयर, फाइव इयर, एमबीए, एमएससी प्लांट साइंस, एमएससी एन्वायरमेंटल साइंस, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमए लिंग्विस्टिक, एमए हिंदी और एमए संस्कृत की परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होंगी। बाकी विषयों की परीक्षाएं 2, 5, 7, 8 और 10 दिसंबर से प्रस्तावित हैं।

परीक्षा विभाग की ओर से लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर सभी विषयों की परीक्षा तिथियों का शेड्यूल अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक एके शर्मा ने बताया कि सभी कोर्स की सेमेस्टर वाइज तिथियां घोषित कर दी गई हैं, ताकि स्टूडेंट इसके मुताबिक तैयारी शुरू कर सकें। आगामी दो से तीन दिन में वेबसाइट पर पेपर वाइज सभी कोर्सेज का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

तिथियों में नहीं किया जाएगा फेरबदल

एलयू वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स की एग्जाम की डेट और रिजल्ट को लेकर काफी शिकायते आ रही थीं। इसलिए परीक्षा नियंत्रक को मंगलवार को तुरंत परीक्षा की तिथि घोषित करने को कहा गया था। अब तिथियों में कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा। यही निर्देश परीक्षा नियंत्रक को भी दिया गया है। यूनिवर्सिटी के अकेडमिक कैलेंटर में जो भी तिथियां निर्धारित हैं, उन्हीं के मुताबिक परीक्षाएं करवाने के साथ रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

LIVE TV