LU : चार विभागों ने Ph.D सीटों के अप्रूवल पर किया इंकार

लखनऊ यूनिवर्सिटीलखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी में कॉलेजों की पीएचडी सीट पर कई विभागाध्यक्ष पूरी तरह से लामबंद हो गए हैं। हालत यह है कि 25 नवंबर से पीएचडी का एंट्रेंस एग्जाम शुरू हो रहा है, लेकिन अब तक चार विभाग सोशियोलॉजी, कॉमर्स, अपलाइड इकोनॉमिक्स और स्टैटिस्टिक की सीटें निर्धारित नहीं हैं। चारों विभागों ने कॉलेजों की सीट अप्रूव करने से मना कर दिया है।

कॉपी पेस्ट कर भेजा लेटर

वीसी प्रो. एसपी सिंह के निर्देश पर 16 नवंबर को जब एडमिशन को-ऑर्डिनेटर प्रो. अनिल मिश्रा ने इन विभागों को सीटें स्पष्ट करने का पत्र लिखा तो जवाब में विभागाध्यक्षों ने एडमिशन को-ऑर्डिनेटर को ही कॉलेजों की सीट निर्धारित करने के लिए कह दिया, जबकि नियम के तहत सीटें विभागाध्यक्षों को ही तय करनी हैं। वहीं कॉमर्स और अपलाइड इकॉनमिक्स के विभागाध्यक्ष का लेटर भी कॉपी पेस्ट किया हुआ है। दोनों में सिर्फ हेड का नाम बदला है बल्कि जवाब एक ही है।

प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि वीसी से इस संबंध में बात की जाएगी। ऑर्डिनेंस के मुताबिक कॉलेजों में पीएचडी की सीट बनती है। चार को छोड़कर अन्य विभागों ने दी दी है। ऐसे में अब वीसी ही इस पर निर्णय लेंगे।

लॉग इन आईडी से डाउनलोड करें एप्लिकेशन फॉर्म

प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि एग्जाम एलयू के ओल्ड कैंपस की न्यू कॉमर्स बिल्डिंग में करवाया जाएगा। एग्जाम में प्रवेश पत्र के स्थान पर सभी परीक्षार्थियों को भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर आना है, जिनके पास नहीं है वह लॉग इन आईडी के माध्यम से एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर अभ्यर्थी पासवर्ड भूल गया है तो वह फारगॉट पासवर्ड पर क्लिक कर पासवर्ड जनरेट कर सकता है।

एलयू को नहीं मिली लाइफ टाइम अचीवमेंट वाली हस्ती

लखनऊ यूनिवर्सिटी के 25 नवंबर को 96 साल पूरे होने पर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर यूनिवर्सिटी की अल्मनाई असोसिएशन की ओर से एलयू की 10 बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, लेकिन इस बार सबसे बड़ा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किसी को नहीं दिया जाएगा। अल्मनाई असोसिएशन के अध्यक्ष अतुल ने बताया कि इस बार लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने के लिए किसी हस्ती का चयन नहीं हो सका है। क्योंकि कोई ऐसा नाम हमारी सर्च कमिटी को मिला ही नहीं जो इस अवॉर्ड के साथ न्याय करती हो।

महामंत्री प्रो. मनोज दीक्षित और अनंत जौहरी ने बताया कि इस बार राज्यपाल कार्यक्रम में नहीं आ सकेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन को बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे। इस बार यूनिवर्सिटी ने पहल करते हुए स्थापना दिवस के दिन रंगोली, पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता रखी है। वहीं मुख्य कार्यक्रम में एलयू का रॉक बैंड परफॉर्मेंस देगा।

LIVE TV