लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस और जीआरपी की टीम ने जाँची सुरक्षा व्यवस्थाएं, चलाया सघन तलाशी अभियान

लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के पहले पुलिस और जीआरपी की टीम ने रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के सुरक्षा व्यवस्था की खामियां परखी. इससे दौरान भारी पुलिस बल के साथ लखनऊ पुलिस के अफसरों ने डॉग स्क्वाड के साथ बम निरोधक दस्ते को लेकर चेकिंग अभियान चलाया।

सघन तलाशी

यूपी में हाई अलर्ट के चलते लखनऊ के रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन का जायज़ा लेने पॅहुचे पुलिस के अधिकारियों ने चप्पे चप्पे की निगरानी परखी,जहां डॉग स्क्वाड के साथ साथ बम निरोधक दस्ता भी साथ मे रहा.

लखनऊ के आईजी रेंज एसके भगत और लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत एसपी जीआरपी के साथ साथ पुलिस के कई अफसर और फ़ोर्स मौजूद रही.

इससे दौरान यात्रियों के समान से लेकर मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी के फुटेज को अफसरों ने घूम घूम कर जांचा परखा. साथ ही तैनात की गई फोर्स से भी कुछ बारीकी भरे सवाल भी किये.

पुलिस ने किया हाथियों की तस्करी का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार

ताकि आपात स्तिथि में निपटने का  कुछ जायज़ा भी, अफसरों की के पड़ताल चारबाग रेलवे स्टेशन से शुरू होते हुए लखनऊ के चारबाग मेट्रो स्टेशन पर खत्म हुई करीब 1 घंटे की पड़ताल में आईजी एसके भगत ने बताया की सुरक्षा की दृष्टि से सभी पहलुओं कों जाँचा गया ताकि आपात स्तिथि आने पर पर उससे निपटने का एक प्लान हो सके।

LIVE TV