अब नहीं चलेगी स्कूलों की मनमानी, सीएम योगी के इस फैसले से रोड पर आ जाएंगे शिक्षा माफिया

सिटीजन चार्टरलखनऊ। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने निजी पब्लिक स्कूलों तथा कॉलेजों द्वारा अवैध वसूली, मनमानी फीस तथा कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा अनेक प्रकार से धन उगाही पर रोक लगाने के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए राजधानी लखनऊ में सिटीजन चार्टर लागू किए जाने का निर्णय किया है।

सीएम योगी के इस आदेश के बाद शिक्षा माफियाओं को सख्‍त लहजे में यह हिदायत दी गई है की या तो वो सुधर जाएं या जनपद छोड़ दें। सीएम के इस फैसले के बाद निजी स्कूल द्वारा मनमानी फीस व अवैध वसूली नही की जा सकेगी।

राज्‍य सरकार के इस फैसलो को फिलहाल 51 राजकीय और 101 सहायता प्राप्त स्कूलों में लागू किया गया है। यही नहीं 123 सीबीएससी स्कूल भी इसका पालन करेंगे। सिटीजन चार्टर लागू होने के बाद किताब,कॉपी और स्टेशनरी की खरीद स्कूल में नही होगी।

स्टेशनरी बेचने पर दर्ज होगा केस 

मार्कशीट और टीसी देने के नाम पर धन उगाही पर भी केस दर्ज किया जायेगा। इसके अलावा री-एडमिशन करने पर स्कूलों द्वारा कोई चार्ज नही लिया जायेगा। स्कूलों द्वारा ज्यादा फीस लेने और व्यावसायिक इस्तेमाल पर रोक होगी। इस दौरान सभी स्कूलों के ई-मेल से जोड़ा जायेगा। इस फैसले को कड़ाई से लागू करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अभियान चलाकर स्कूलों पर कार्रवाई भी की जायेगी।

LIVE TV