लखनऊ में एक बार फिर दौड़ सकती है मेट्रो, मानने होंगे यह नियम

लखनऊ. जून की शुरुआत के साथ एक बार फिर शुरू हो सकता है लखनऊ में मेट्रो का सफर,  31 मई को लॉकडाउन खत्म हुआ तो एक बार फिर एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के बीच लखनऊ में मेट्रो दौड़ सकती है। इसके लिए मेट्रो प्रशासन ने  सभी 21 स्टेशनों को तैयार कर लिया  है।

खबरों के मुताब़िक, अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि नए नियमों के साथ ही लोगों को मेट्रो से यात्रा की अनुमति होगी। मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर मौजूद स्टाफ़ को   मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य है।

साथ ही  मेट्रो में सफ़र करने वाले सभी यात्रियों को भी मास्क पहनना अथवा सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। इसके अलावा यात्रियों को मेट्रो टोकन भी सैनिटाइज करने के बाद ही दोबारा इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा। पूरी ट्रेन को दिन में दो बार सैनिटाइज करा जाएगा । सभी यात्रियों को पूरे एतिहात के साथ ही मेट्रो में सफर करने की अनुमति होगी।

LIVE TV