लखनऊ महोत्सव में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

लखनऊ महोत्सवलखनऊ। लखनऊ महोत्सव में शनिवार को क्राफ्ट जोन में आग लगने से परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें और धुआं देख महोत्सव में आए लोग सहम गए और बाहर की ओर भागने लगे जिससे भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। हादसे में लाखों का क्राफ्ट का सामान राख हो गया।

आग इतनी भीषण थी कि चंद सेकेंडों में ही उसने कई पंडालों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग से अभी तक के आकलन के मुताबिक 25 से 30 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका है।

यह भी पढ़ें: देश में हुई सबसे गजब शादी… अपने ही घर बारात लेकर पहुंच गया दूल्हा

दरअसल, सबसे पहले लोकेंद्र शुक्‍ला के लेदर एसेसरीज के स्‍टॉल में अचानक धुआं उठने लगा। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। लपटों ने अगल-बगल के कपड़ों के स्‍टॉल को भी अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने से भगदड़ मच गई और लोग चीख-पुकार करने लगे। इसके बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ। घंटों की मशक्‍कत के बाद तीन दमकलों ने आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन काफी सामान जलकर खाक हो गया।

यह भी पढ़ें:  विश्व विकलांग दिवस : अखिलेश ने दिव्यांगों को दिया तोहफा

 

LIVE TV