लखनऊ पुलिस की काली करतूत का वीडियो हुआ वायरल, SSP ने किया सस्पेंड!

रिपोर्ट – शिवा शर्मा

लखनऊ: सुर्खियों में रहने वाली लखनऊ पुलिस आज फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद दोषी पुलिसकर्मियो के खिलाफ कार्यवाई की गयी है |

हमेशा से ही सड़कों पर पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो कई बार खाकी को शर्मशार और सवालो के कटघरे में खड़ा कर चुका है|  कई बार मंच से ना सिर्फ मुख़्यमंत्री बल्कि सूबे के डीजीपी भी पुलिसकर्मियो को हिदायत देते हुए नज़र आये हैं लेकिन चंद पैसो की लालच में आकर कुछ पुलिसकर्मी विभाग की फ़ज़ीहत कराते ज़रूर दिखेंगे|

मामला आज सुर्खियों में लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस का है जहां कृष्णानगर स्तिथ पीकैडली चौराहे पर तैनात टीएसआई अब्दुल हलीम और सिपाही अशोक सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है|

बाइक सवार बदमाशों ने गैस एजेंसी के मुनीम से की लाखों रुपए की लूट !

वायरल वीडियो में ये दोनों पुलिसकर्मी ट्रक रोक कर परिचालक से जबरन वसूली करते नज़र आ रहे हैं, लेकिन पास में खड़े एक जागरूक नागरिक ने चोरी-छिपे पुलिस की इस काली कमाई की करतूत को कैमरे में कैद कर लिया| और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया|

मामला जब सुर्खियाँ बटोरने लगा तो आनन-फानन में जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने डैमेज कण्ट्रोल करने के लिए वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों पुलिसकर्मियो को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए|

कई बार ऐसे ही खाकी पर दाग लगते रहे हैं, पैसे की अवैध वसूली को लेकर सोशल मीडिया से लेकर अफसरों के दफ्तर तक शिकायतें आती हैं| जनहित से जुड़ा नागरिक हो या पुलिस की प्रतारणा से जुड़ा परेशान शख्स कई बार पुलिस सवालों के कटघरे में खड़ी होती आई है|

पुलिस अफसरों का दावा है कि शिकायत आने पर इसको गम्भीरता से लिया जाता है और मामले में कार्यवाई भी होती है|

 

 

LIVE TV