लखनऊ : पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर कर्मचारी-शिक्षक लामबंद

पुरानी पेंशन योजनालखनऊ । उत्तर प्रदेश में नई अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, 7वें वेतन आयोग और मूलभूत लंबित आम मुद्दों को लेकर प्रदेश के कर्मचारी एवं शिक्षक 9 अगस्त को राजधानी लखनऊ में प्रादेशिक महारैली आयोजित करेंगे।

पुरानी पेंशन योजना पर कर्मचारी-शिक्षक एकजुटता

आंदोलन की शुरुआत 7 जून को जीपीओ पर कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति से जुड़े महासंघों व परिसंघों के प्रांतीय तथा जनपदीय नेताओं प्रतितिधियों के सामूहिक धरने से होगी, जिसमें सभी संगठनों के शीर्ष नेता एवं जनपदों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भागीदारी करेंगे और पूरे प्रदेशव्यापी आंदोलन का संदेश यहां से देंगे।

कर्मचारियों एवं शिक्षकों को लामबंद करने के दृष्टिकोण से 14 जुलाई को समस्त जनपदों में जनपदीय धरना एवं आम सभा करके जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। सरकार ने कर्मचारियों शिक्षकों की समस्याओं एवं उनके मुद्दों के निराकरण की ओर अब भी समुचित ध्यान नहीं दिया तो 9 अगस्त को प्रदेशीय विशाल महारैली में सीधी कार्रवाई की घोषणा का नेतृत्व भी कर सकते हैं।

समन्वय समिति के समन्वयक लल्लन पांडेय ने बताया कि मूलभूत ज्वलंत मुद्दों का ज्ञापन अब सीधे मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया जाएगा, जब वो स्वयं ज्ञापन लेंगे तभी मुद्दों पर प्रभावी कार्रवाई किए जाने की संभावना बढ़ेगी। बैठक में सभी संबंधित महासंघों व परिसंघों के प्रतिनिधियों ने अपना-अपना दृढ़ संकल्प व्यक्त किया कि उनके सदस्य बड़ी संख्या में भागीदारी करके सभी कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे।

LIVE TV