लखनऊ-पाटलिपुत्र के बीच एक्सप्रेस ट्रेन के बढ़ेंगे फेरे

रेलवेलखनऊ। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ -पाटलिपुत्र-लखनऊ त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस की आवृत्ति एवं संरचना में 26 जून से वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 12530 लखनऊ -पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 26 जून से लखनऊ से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी। इसी प्रकार 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 26 जून से पाटलिपुत्र से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी।

योगी सरकार के वादों की निकली हवा, ग्रामीण बोले- अब ऊपर वाला ही बचाए

परिवर्तित संरचना के अनुसार, इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 4, कुर्सीयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 तथा 2 एसएलआर व एसएलआरडी सहित कुल 14 कोच लगेंगे। 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 2.35 बजे लखनऊ पहुंचेगी। शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी का आगमन और प्रस्थान पूर्ववत रहेगा।

इसी तरह गाड़ी सं.12529/12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस को 15069/15070 गोरखपुर-बादशाहनगर-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ लिंक करने के कारण 15069/15070 गोरखपुर-बादशाहनगर-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की संरचना में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित संरचना के अनुसार, इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 4, कुर्सीयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित कुसीर्यान का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 तथा 2 एसएलआर व एसएलआरडी सहित कुल 14 कोच लगेंगे।

LIVE TV