लंबे समय बाद आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

काफी लंबे समय के बाद भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आमने सामने होगें। दरअसल बुधवार को ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में शुरु होने वाले शंघाई कोआपरेशन आर्गेनाइडेशन(एससीओ) में यह मुलाकात होगी। इस बैखट में मुख्य रूप से अफगानिस्तान में शांति बहाली पर चर्चा होनी है।

इस दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल के समकक्ष पाकिस्तान के मोईद यूसुफ शामिल हो रहे हैं। हालांकि भारत की ओर से दो दिवसीय इस बैठक में अजित डोवाल ने पाकिस्तान के एनएसए से किसी तरह की द्विपक्षीय बैठक से इंकार किया है। वहीं पाकिस्तान के एनएसए ने भी किसी भी तरह की द्विपक्षीय बैठक से साफ इंकार किया है। हालांकि वो इस सम्‍मेलन के दौरान रूस, ताजिकिस्‍तान, उजबेकिस्‍तान, किर्गीस्‍तान, कजाखिस्‍तान और चीन के एनएसए से वार्ता करेंगे।

LIVE TV