लंगूर के सामने आने से गड्ढे में गिरी मिनी बस, 15 लोग घायल

images (24)एजेन्सी/धौरहरा।लंगूर के सामने आने से गड्ढे में गिरी मिनी बस। पन्द्रह लोग घायल।
घायलों को सीएचसी ईसानगर लाया गया जहाँ चल रहा इलाज।लंगूर अब भी बस के आगे सीसे पर बैठा।मंगलवार दिन लंगूर की वजह से बस का गड्ढे में गिरने से तरह तरह की अफवाहें!

गोला गोकरण नाथ खीरी-
केंद्र सरकार द्वारा लगाई गयी एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सर्राफा कारोबारियों की हड़ताल 35वे दिन भी जारी रही। मोहम्मदी रोड स्थित धरना स्थल पर सर्राफा कमेटी अध्यक्ष रामचंद्र रस्तोगी ने कहा कि सर्राफा व्यवसाई 35 दिन अपने कारोबार बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे है पर केंद्र में बैठी सरकार को दिखाई नही दे रहा है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को सर्राफा कारोबारियों की मांग का समथर्न करने के लिए बधाई दी। वरिष्ठ कारोबारी राम मोहन सोनी ने कहा की राष्ट्रीय एवम् प्रांतीय कार्यकारिणी के दिशा निर्देशो पर यह हड़ताल चल रही है, उन्ही के निर्णय होने तक हम अपना व्यवसाय बंद कर आंदोलन जारी रखेगे। व्यापारी नेता दुर्गेश सोनी ने कहा कि सर्राफा कारोबारी, आभूषण कारीगर, दैनिक वेतन भोगी इस 35 दिनों की बंदी में भुखमरी के कगार पर पहुच गया है। अच्छे दिन लाने वाली सरकार कारोबारियों के लिए बुरे दिन लेकर आई है। स्वर्णकार समाज प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वर्णकार समाज का दोहन किसी भी दशा में बर्दास्त नही किया जाएगा। सञ्चालन विवेक गुप्ता ने किया। धरना स्थल पर सहदेव लाल चड्डा, नीरज वर्मा, जीतू मराठा, संजीव राजपूत, आदेश स्वर्णकार, श्याम नारायण सोनी, दिलीप रस्तोगी, अतुल राजपूत, अमित त्रिपाठी, अनुराग राजपूत, किशन सोनी, महेन्द्रपाल राजपूत, विवेक रस्तोगी, लोकेश गुप्ता, रामकृष्ण राजपूत, चन्दन सेठी, रिंकल राजपूत, बलवंत सोनी, तेजपाल राठी, कृष्ण गोपाल राजपूत, दिनेश राजपूत, आदि अन्य कारोबारी आभूषण निर्माता कारीगर मौजूद रहे।

LIVE TV