रोमानिया करेगा ओलम्पिक जाने वाले एथलीटों का डोप टेस्ट

रोमानियाबुखारेस्ट : रोमानिया ओलम्पिक और खेल समिति ने रियो डी जेनेरियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके और क्वालीफाई करने के प्रयास में जुटे एथलीटों का डोप टेस्ट कराने का फैसला किया है।

रोमानिया का अहम फैसला

समिति के महासचिव इओआन डोबरेस्कु ने शुक्रवार को अपनी घोषणा में कहा कि इस जांच के बाद रोमानिया की कनोए कयाक टीम के सभी सदस्यों के शरीर में ‘मेल्डोनियम’ दवा की मात्रा पाई गई।

डोबरेस्कु ने कहा. “हम ओलम्पिक खेलों में क्वालीफाई कर चुके और क्वालीफाई करने का प्रयास कर रहे एथलीटों के लिए इस क्रम में पूर्ण नियंत्रण पर जोर देंगे।”

उन्होंने कहा, “यह खेल के लिए एक हादसा है। हम एक जांच शुरू करेंगे, क्योंकि हमारा मानना है कि यहां कुछ लोग हैं, जो एथलीटों को यह दवा उपलब्ध कराते हैं।”

लियोमिड कार्प (कयाक एकल, कयाक युगल), आंद्रेई स्टीफन स्ट्राट (कनोइ युगल), एलेना मेरोनियाक (कयाक युगल) और ‘4 पर्सन कनोए 4’ के चार एथलीट त्रायिआन नेआगु, कटालिन तुरसेआग, डेनियल बुर्सियु और पेट्रुस गावरिला के डोपिंग टेस्ट पॉजिटिव आए हैं और यह सभी एथलीट 2016 ओलम्पिक खेलों में क्वालीफाई कर चुके हैं।

छह अप्रैल को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा की गई एक अघोषित जांच में रोमानिया के दिग्गज कनोइस्ट लिवियु दुमित्रेस्कु का ‘एचजीएच’ परिणाम पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह सभी जानकारियां मिलीं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, रियो ओलम्पिक में क्वालीफाई करने वाले न केवल इन आठ एथलीटों को ‘मेल्डोनियम’ दवा के सेवन का दोषी पाया गया है, बल्कि पुरुषों और महिलाओं की वरिष्ठ राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ी भी इसके शिकार हैं।

रोमानिया के खेल जगत में यह अब तक का सबसे बड़ा डोपिंग घोटाला है।

LIVE TV