यूपी की ज़ारा खान ने लिखी किताब, बताया ”लव नीडेड”

रोमांटिक किताबलखनऊ। ज़ारा खान द्वारा लिखी गई ”लव नीडेड” एक रोमांटिक किताब है। पुस्तक प्रेरणादायक और मोटिवेटिंग है। सबसे अच्छी बात यह है की हर शब्द आपके दिल से रूह तक जाएंगे। यह किताब आपको बचपन से ले कर बुढ़ापे तक ले जाएगी।

एक अनुच्छेद में उपन्यास से:

” इंसान  जैसा है उसे वैसे प्यारे करे, आप प्यार नहीं बदल सकते पर  प्यार आपको बदल सकता है, आप जिसको प्यार करते है आप उसको भी नहीं बदल सकते, क्योंकि अगर आप करेंगे, तोह आपको वो नया रूप पसंद नहीं आएगा इंसान का. अगर यह किसी भी इंटेंशन से दिया जाता है तोह इंसान को अच्छा और सही लगता है. अगर यह आपको बनाता  है तोह बर्बाद भी कर देता है. आप इसके बिना रह नहीं सकते,  आप इससे पीछा नहीं  छुड़ा  सकते, आप दूसरे की खोज करने लगेंगे, फिर दर्द के साथ कोई और। जैसे इन्टॉक्सिकेटिंग होता जाएगा यह आपको स्ट्रैट से होमो बना देगा, और अगर यह आपको नहीं मिला तो शायद आप खुद से मोहब्बत कर बैठे।

इसलिए, यह साबित होता है कि प्यार कोई उम्र कोई सीमा नहीं, कोई समय, कोई जाति, कोई रंग, कोई पट्टी, कोई पेशा, कोई मानक, कोई जगह नहीं देखता।

इसी लिए जब इंसान को प्यार होता है वो अँधा, गूंगा, बेहरा हो जाता है। तभी एक इंसान कहता है ”लव मी”, क्यों? क्योंकि ” लव नीडेड ”।

रोमांटिक किताब की लेखिका ज़ारा के बारे में

ज़ारा खान, इक़बाल खान की पुत्री है और भदोही की रहने वाली है। यह लखनऊ से अपनी डॉक्टरी की पढाई कर रही है। ज़ारा एक पोषण और एक आहार विशेषज्ञ भी  है। इन्होंने यह किताब 18 साल की उम्र में सोचा था पर पब्लिश करते इन्हें समय लग गया, अब यह २२ साल की है छोटी उम्र के बावजूद यह मिनिस्ट्री ऑफ़ युथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स से जुडी हुई है। धीरे धीरे इनकी किताब की चर्चा  बढ़ती जा रही। यंग लेखिका होने के वजह से इनकी कुशलता, मेहनत और काम को सहारा जा रहा है ।

LIVE TV