डेड मैन को हराने के बाद भी कुछ न बोल पाए रोमन रेंस

रोमन रेंस जीतने के बाद भीनई दिल्ली : WWE के डेड मैन अंडरटेकर ने रैसलमेनिया को अलविदा कह दिया है. अंडरटेकर के साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई में एक युग का अंत हो गया है. वह अपने आखिरी मैच में रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस से हार के बाद अंडरटेकर ने रैसलिंग रिंग को अलविदा कह दिया. अब वह फैंस को कभी रेसलिंग रिंग में नहीं दिखाई देंगे. भले ही रोमन रेंस ने यह मैच जीत लिया हो लेकिन उनके दिल में भी शायद अंडरटेकर के जाने का मलाल रह गया. इसलिए रोमन रेंस जीतने के बाद भी कुछ न कह सकें.

रोमन जीतने के बाद भी रिंग में 10 मिनट तक खड़े रहे. उन्होंने कुछ नहीं बोला. रोमन के स्पीयर और सुपरमैन पंच के आगे अंडरटेकर की एक न चली और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर को हराने के बाद रोमन ने ESPN के कोचमैन को इंटरव्यू दिया. कौचमैन ने रोमन से सवाल करते हुए कहा कि रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच को जीतकर कैसा लग रहा है. रोमन रेंस ने कहा कि मेन इवेंट मैच को लेकर मिला-जुला अनुभव रहा और उनके दिल में डैडमैन के लिए बहुत इज्जत है. लेकिन हमें अपना काम करते रहना होता है, चाहे परिणाम जो कुछ भी हो. एक रैसलर और फैमिली का हिस्सा होने के नाते मेरा फर्ज था कि मैं जाऊं और लड़ा. वहीं मैंने किया.”

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया का यह 33वां आयोजन है. अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित इस इवेंट को लगभग 65,000 लोगों ने लाइव देखा.

अंडरटेकर 1990 में डब्लयूडब्लयूई के साथ जुड़े और रैसलमेनिया में वह 23 बार रिंग में उतरे और मात्र 2 बार ही हार का सामना किया.

LIVE TV