KKR vs SRH : उथप्पा की दमदार बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता ने सनराइजर्स को दिया 173 रनों का लक्ष्य

रोबिन उथप्पाकोलकाता रोबिन उथप्पा (68) और मनीष पांडे (46) की दमदार पारियों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-10 के 14वें मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 173 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 172 रन बनाए हैं।

पंजाब के खिलाफ आईपीएल में पहली बार कोलकाता की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आए सुनील नारायन (6) इस मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर कमाल नहीं दिखा पाए और तीसरे ओवर में 10 के कुल योग पर भुवनेश्वर कुमार ने शानदार यॉर्कर से उनके विकेट उखाड़ दिए।

उथप्पा ने कप्तान गौतम गंभीर (15) के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन अफगानी स्पिनर राशिद खान एक बार फिर सनराइजर्स के लिए विकेट लेने वाले साबित हुए। उन्होंने गंभीर को 40 के कुल स्कोर पर बोल्ड किया।

यहां से उथप्पा और मनीष पांडे (46) ने टीम को संभालते हुए 8.4 ओवरों में 8.88 की औसत से 77 रन जोड़े। इस बार बेन कटिंग ने सनराइजर्स को सफलता दिलाई। उथप्पा, कटिंग की गेंद पर पुल करने गए, लेकिन जल्दी कर बैठे। गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और राशिद खान के हाथों में जा समाई।

उथप्पा ने 39 गेंदें खेली जिसमें से पांच पर चौके और चार पर छक्के जड़े। कटिंग का यह इस आईपीएल में पहला विकेट था जिसके लिए उन्होंने कुल 11 ओवर लिए।

अर्धशतक की ओर बढ़ रहे मनीष को भुवनेश्वर ने अपना दूसरा शिकार बनाया। मनीष, भुवनेश्वर की धीमी गति की गेंद को भांप नहीं पाए और वार्नर को कैच दे बैठे।

सूर्यकुमार यादव चार रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि कोलिन डी ग्रांडहोम खाता भी नहीं खोल पाए।

अंत में युसूफ पठान ने 15 गेंदों में एक छक्का और एक चौके की मदद से 21 रन बनाते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया। पठान के साथ क्रिस वोक्स एक रन बनाकर नाबाद लौटे।

सनराइजर्स की ओर से भुवनेश्वर ने तीन विकेट लिए। आशीष नेहरा, कटिंग और राशिद को एक-एक सफलता मिली।

LIVE TV