रोजाना 10 लाख पैकेट है कोरोना को लेकर विवाद का हिस्सा रही इस दवा की मांग, पूर्ति को लेकर कंपनी पर संकट

योग गुरु बाबा रामदेव की कोरोना संक्रमण के बीच प्रतिरोधक क्षमता को लेकर बनाई गयी कोरोनिल दवा की मांग रोजाना बढ़ रही है। रोजाना 10 लाख पैकेट की मांग हो रही है। वहीं इस प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा को लेकर बाबा रामदेव ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में बताया कि हरिद्वार स्थित कंपनी इस मांग को पूरा करने के लिए काफी प्रयास कर रही है। हम रोजाना अभी एक लाख पैकेट की ही आपूर्ति कर पा रहे हैं। जबकि रोजाना 10 लाख पैकेट की मांग आ रही है। लेकिन इसकी पूर्ति नहीं हो पा रही।

योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि अगर इस महामारी में इश दवा की कीमत 5000 रुपये भी रखी जाती तो आसानी से 5000 करोड़ रुपये कमाए जा सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं किया गया और दवा की कीमत को महज 500 रुपये रखा गया। आपको बता दें कि यह उन्होंने उद्योग संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं। आत्मनिर्भर भारत-वोकल फॉर लोकल इस कार्यक्रम में वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

कोरोनिल को लेकर जून में बाबा रामदेव की ओर से यह दावा किया गया था कि इससे कोविड-19 मरीजों को ठीक किया जा सकता है। हालांकि इस दावे के बाद आयुष मंत्रालय ने इस पर प्रतबिंध लगा दिया था। लेकिन इसी बीच केंद्रीय मंत्रालय की ओऱ से कहा गया था कि कोरोनिल को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा के तौर पर बेचा जा सकता है।

LIVE TV