सूर्यमित्रों के सेवायोजन के लिए चौथा रोजगार मेला 11 मई से

रोजगार मेलेलखनऊ। यूपीनेडा, प्रशिक्षण केन्द्र पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 अप्रैल को सूर्यमित्रों के सेवायोजन के लिए तीसरे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में अक्षय ऊर्जा विशेष तौर पर सौर ऊर्जा क्षेत्र में कार्य कर रही 12 फर्मो एवं 62 प्रशिक्षित सूर्यमित्रों ने हिस्सा लिया।

इस संबंध में यूपीनेडा निदेशक संगीता सिंह ने बताया कि फर्मो के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 41 सूर्यमित्रों का प्रारम्भिक चयन किया गया है। इसके पूर्व में भी प्रशिक्षण केंद्र पर दो रोजगार मेलों का आयोजन 20 दिसम्बर 2016 और 7 मार्च को किया जा चुका है। जिसमें 17 फर्मो एवं 6 फर्मो ने हिस्सा लिया था और सूर्यमित्रों का चयन किया था।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित सूर्यमित्रों के सेवायोजन एवं सौर ऊर्जा संयंत्रों के दोष-रहित स्थापना एवं रख-रखाव की प्रक्रिया को सतत जारी रखने तथा भारत सरकार के 1000 गेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लक्ष्यों की पूर्ति में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए रोजगार मेले का आयोजन प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार एवं वृहस्पतिवार को निरन्तर किया जाएगा। जिसके अंतर्गत आगामी माह मई में 11 एवं 12 मई को चौथे रोजगार मेले का आयोजन किया जाना निर्धारित है।

LIVE TV