आठ हजार युवाओं को नौकरी का मौका 16 से

रोजगारलखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार 16 से 20 मई तक पांच दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है। इस मेले का लक्ष्य है प्रदेश के करीब 8 हजार बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध कराना। 

रोजगार का मौका

इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए मेले में उप्र समेत अन्य प्रदेशों की 50 से अधिक कंपनियां आमंत्रित की गई हैं, जो आईटी, सेवा, मैन्यूफैक्च रिंग, रिटेल और फार्मा क्षेत्र से जुड़े बेरोजगार अभ्यर्थियों को अपने यहां नौकरी के अवसर देंगी।

प्रदेश के सेवायोजन विभाग आयोजित इस रोजगार मेले का उद्घाटन प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर करेंगे।

प्रमुख सचिव डॉ. अनिता भटनागर जैन ने बताया कि 16 मई को लखनऊ के फैजाबाद रोड स्थित गोयल इंस्टीट्यूट में इस मेले का उद्घाटन श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर करेंगे।

वहीं 20 मई को डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोपहर बाद 4:30 बजे चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

LIVE TV